चंदौली

चंदौली। शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगी गरीबों की बेटियां:चन्द्रशेखर


मुगलसराय। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के गरीबों, असहायों व निर्धनों की बेटियां धनाभाव के चलते अब शिक्षा से वंचित नहीं रहेंगी। उनके शिक्षा के लिए मैं पूरा सहयोग करुंगा। उक्त बातें प्रमुख समाजसेवी व नियामताबाद विकास खण्ड सेक्टर ५ के जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव के पति व प्रतिनिधि चन्द्रशेखर यादव ने कही। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन गरीबों, मजदूरों, रिक्शा/ट्राली चालक, सब्जी फुटपाथ व अनाथ बेटियों के लिए समर्पित है। मेरा प्रयास है कि मैं हर जरुरतमंद के दरवाजे पहुंचकर उनके सुख दुख में शामिल होकर अपने जीवन के लक्ष्य को पूर्ण कर सकूं। उन्होंने अपना सम्पर्क नम्बर ९७९४५९०००३, ९७९४५९०००४ जारी करते हुए कहा कि कोई भी जरुरतमंद इस नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी बात कह सकता है। चन्द्रशेखर यादव ने आलूमिल चौराहा अलीनगर क्षेत्र में अपना कैम्प कार्यालय भी बना रखा है जहां वह निरंतर बैठकर कैम्प कार्यालय आये जरुरतमंदों की बात सुनकर उसे हल करने का प्रयास करते हैं। विदित हो कि लाक डाउन के समय राजमार्ग से गुजरने वाले प्रवासी एवं क्षेत्रीय जरुरतमंदों में आवश्यक खाद्य पदार्थ सामग्री वितरित कर अपने समाजसेवा के लक्ष्य का बखूबी निर्वहन किया। जिसकी लोगों ने सराहना करने के साथ ही अपनी शुभकामनाएं भी दी।