चंदौली

चंदौली। शाहबाज बने उर्दू टीचर्स एसो० के प्रदेश उपाध्यक्ष


मुगलसराय। उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आनलाईन गूगल मीट के माध्यम से किए गए निर्वाचन में प्राथमिक विद्यालय लौंदा द्वितीय विकास खण्ड नियामताबाद के प्रधानाध्यापक शहबाज़ आलम खान को उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। जिसको लेकर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे नये दायित्वों का निर्वहन के लिए बधाई दी। एसोसिएशन ने जो जिम्मेदारी शहबाज आलम को दी है। उसे वे बखूबी निर्वहन करेंगे ऐसा हमलोगों को पूरा भरोसा है। शाहबाज आलम अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते है। ऐसे में नये मिले दायित्वों को और जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे। इसके लिए हम उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन को धन्यवाद देते है और शाहबाज आलम जी को पुन: बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कहा कि आज शाहबाज जी का जन्मदिन है और ऐसे मौके पर उनको नये दायित्वों की जिम्मेदारी देकर उनके उत्साह व खुशी दोगुना हो गया है। शिक्षकों ने कहा कि शाहबाज आलम एक कुशल शिक्षक है। जो अपने शैक्षिक गुणों से बच्चों के भविष्य को निखारने का काम करते हैं।