चहनियां। लक्ष्मनगढ से रामगढ़ वाया रईया मुख्य सड़क पर लक्ष्मनगढ व रईया गॉव में सड़क पर जल जमाव होने के कारण लोगो के आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के कतिपय लोगों द्वारा नाबदान का पानी प्राय: उक्त सड़क पर बहाया जाता है। जिससे जलजमाव से कीचड़ तथा फिसलन बनी रहती है। जिससे प्राय: लोग गिरकर घायल होते रहते है। लक्ष्मनगढ़ से रामगढ वाया रईया सड़क बाबा कीनाराम धाम तक जाने वाली सड़क है। जिसकी दुर्दशा से प्राय: दर्शन करने हेतु जाने वाले दर्शनार्थियों को उक्त गावों में जलजमाव व कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। इस संदर्भ में बिगत वर्ष बलुआ पुलिस ने मार्ग के निकट रहने वालों को अपने नाबदान का पानी सड़क पर न बहाये जाने का सख्त निर्देश दिया था। जिससे कुछ दिन तक नाबदान का पानी बन्द रहा लेकिन थाना प्रभारी के जाते ही पुन: मनबढ़ों ने नाबदान का पानी बहाना शुरू कर दिया। जिससे राह चलना दुष्कर व कठिन हो गया है। ग्रामवासियों ने इस संदर्भ में जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए सड़क पर नाबदान का पानी बहाने वालों पर कार्रवाई की अपील किया है। कहा कि नाबदान का पानी सड़क पर बहने से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वही स्कूल जा रहे बच्चों के ऊपर वाहनों के आने-जाने से छींटा पड़ता है।