चंदौली। समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव सुधाकर कुशवाहा गुरुवार को जनपद के विभिन्न इलाकों के दौरे पर थे। इस दौरान जगह-जगह उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए अतिपिछड़ों को सपा से जोडऩे की मुहिम में सभी से सहयोग की अपील की। इस दौरान सैयदराजा नगर पंचायत, काजीपुर, प्रीतमपुर, खेदाई नरायनपुर, दुधारी, धानापुर, कमालपुर, धरांव, फगुइया आदिं गांवों में पहुंचे और नौजवाओं के साथ.साथ वरिष्ठ सपाइयों से मुलाकात कर उनका आशीष प्राप्त किया। लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक कृत्यों को अंजाम देने वालों को संरक्षण दिया है जिसका सपा विरोध करती है। बढ़ती महंगाई व बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। जिलाध्यक्ष सुजीत कनौजिया ने कहा कि नौजवानों की बेरोजगारी की समस्या से बाहर निकालने व किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काला कानून से निजात दिलाने की इच्छा शक्ति नहीं है। इस मौके पर रघुनाथ यादव, राजेश मौया, संतोष यादव बृजेश मौर्या, गुरुदयाल यादव, गोविंद यादव, अश्वनी मौर्य, बृजेश मौर्य, परवेज खान जिद्दी, आतिफ जिद्दी, सैफ खान, कलीम खान, कामरान खान, अनिल यादव प्रधान राजेश मौर्य, रामजी मौर्य प्रधान धानापुर, बसंत मौर्य, राजेश यादव जिला पंचायत सदस्यए मधुकर मौर्य, मुकेश मौर्य, यशवंत मौर्य, शैलेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।