धानापुर। सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने क्षेत्र के कांधरपुर गाँव में किसानों, युवाओं संग प्रदर्शन कर सांसद विधायक सैयदराजा जिलाधिकारी एवं एक्सियन मूसाखांड़ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माँग किया कि भुपौली मुख्य नहर में कांधरपुर गाँव के पास दो तीन महीनों पूर्व पुलिया निर्माण के नाम पर बड़ा बड़ा गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका। नहर मिट्टी डैम्प से पूरी तरह बाधित है। धान का बीज डालने का समय है एवं नहर चलाने का भी समय नजदीक है जिस कंडीशन में नहर कि वर्तमान स्थिति है उसके मुताबिक टेल के किसानों को पानी नहीं पहुँचाया जा सकता उल्टा नहर चलाने पर नहर टूटने का भी भारी खतरा उत्पन्न हो गया है जिला प्रशासन एवं नहर विभाग मामले कि गंभीरता को समझते हुवे नहर में बनें गड्ढे और मिट्टी डैम्प को तत्काल सही कराकर समस्या को दूर करे अन्यथा पुलिया निर्माण में हुवी देरी किसानों के लिए कहीं मुसीबत ना बन जाय। हर साल किसान, नहरों की सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते रहते है। लेकिन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। इस अवसर पर जयप्रकाश सिंह, बब्बू सिंह, रविशंकर सिंह, सुंदर बिंद, पारस बिंद, गोविंद राम, मनोज राम, शेरू राम, सतेंद्र राम, इन्दल, बबलू सहित अन्य युवा नौजवान किसान मौजूद रहे।