पड़ाव। परीक्षा विद्यार्थियों के अग्रसर होने की कड़ी है। अत: इस कड़ी से घबराना नहीं चाहिए बल्कि मेहनत और लगन से तैयारी करके विश्वास और सकारात्मक सोच के साथ इसका सामना करना चाहिए। उक्त तथ्यों को मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल मुगलसराय विधायक ने अपने वक्तव्य में परीक्षा पर चर्चा के दौरान 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उक्त कार्यक्रम सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को दिखाया गया तत्पश्चात विधायक द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया । प्रबंध निदेशक हाजी वसीम ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में हमेशा अग्रसर रहने के लिए तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए।