चंदौली

चंदौली। हीरो डे हीरो संग बढ़े चलो का आयोजन


मुगलसराय। अवतार हीरो में नौ अगस्त को हीरो डे हीरो संग बढे चले के रूप में मनाया गया । जिसमें प्रो० अनिल यादव ने दीप प्रज्जवलित कर हीरो के विषय में बताये तथा उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह हीरो आज नम्बर एक पर है। वैसेही चंदौली में हीरो अवतार सिंह भी नम्बर एक पर रहें यही मेरी कामना है। इस अवसर पर सरदार अवतार सिंह ने कहाकि मेरा प्रयास है कि हीरो मोटरसाईकिल कम्पनी जो भी आधुनिक तकनीक से युक्त मोटरसाईकिल बनाये मै उसे जनपद वासियों को उपलब्ध कराने में कामयाब रहूँ। आज यह ग्राहकों के बीच पूरी तरह से विश्वास जमा चुकी है। जिससे निरन्तर मांग बढ़ती जा रही है। हीरो मोटरसाइकिल सड़क पर आरामदेह दो पहिया वाहन है जो माइलेज भी अच्छा देती है, इसका डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि ज्यादा दूरी तय करने के बाद भी लोगों को थकान महसूस नहीं होने देती है। इसकी टंकी इस तरह से बनायी गयी है कि पूरा पेट्रोल प्रयोग हो जाता है। अनेकों विशेषताओं से भरी मोटरसाइकिल हीरो है, जो अपने नाम काम मे भी हीरो है। इस मौके पर डिम्पल सिंह, अभिषेक, अजय, पवन, नवीन मिश्रा, व भानू प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।