चहनिया। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव से बाहर सोमवार की देर रात को अपहृत डॉक्टर का आमरेश्वर दास कुशवाहा का पता दूसरे दिन मंगलवार को भी नही चल पाया। जिससे परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल ब्याप्त है। ढाढस बधाने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है । मंगलवार को आईजी एस के भगत व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार डॉक्टर के घर जाकर परिजनों से पूछताछ किया। गौरतलब है कि रइया गांव के रहने वाले डॉक्टर आमरेश्वर दास कुशवाहा की चहनियां कस्बा में होमियोपैथिक की डिस्पेंसरी है। उनके पिता डॉ घनश्याम कुशवाहा भी उसी डिस्पेंडरी में रहते है। पिता पहले घर चले आये। पुत्र डॉ0 आमरेश्वर दास देर शाम को डिस्पेंसरी बन्द करके घर जा रहा था। लक्ष्मणगढ़ गांव के बाहर फूलपुर गांव के समीप मुख्य मार्ग पर स्विफ्टजार कार से बदमाशो ने ओवरटेक कर डॉक्टर की गाड़ी को धक्का मार दिये। उनसे जबरदस्ती धक्का मुक्की कर गाड़ी में बैठाने लगे । डॉक्टर ने शोर मचाना शुरू किया । आसपास के लोग छत पर से नजारे देख अपहरणकर्ताओं के पास दौड़। किन्तु तबतक वे गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे । पूरी रात पुलिस दौड़ती रही । एकलौते पुत्र के गायब होने से पिता डॉ0 घनश्याम दास कुशवाहा, माता गीता देवी, पत्नी अमृता का रोकर बुरा हाल रहा । मंगलवार को आईजी एस के भगत व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर डॉक्टर के घर जाकर परिजनों से पूछताछ किया व जल्द ही आमरेश्वर को ढूंढने का आश्वाशन दिया।