चंदौली

चंदौली।कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम


कमालपुर। कस्बा स्थित इमामबाड़ा पर शनिवार को दंगल आयोजक दयाराम यादव के नेतृत्व में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने 22 हजार की कुश्ती के पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल कराया। वही दंगल में नामी गिरामी पहलवानों ने अपने दांव पेंच का खुला प्रदर्शन किया। विराट कुश्ती दंगल में जनपद व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने शिरकत किया। शमशेर रमरेपुर व ओंकार अनूप दिल्ली के बीच 8 मिनट का रोमांचक कुश्ती हुआ।जिसमे शमेशर रमरेपुर ने अनूप दिल्ली को पटकनी देकर जीत हासिल किया।र बिंद पहलवान बरगा व उमेश हरियाणा के बीच बाईस हजारी कुश्ती बराबरी पर रही। क्षेत्रीय पहलवानो ने दांव पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन कर दंगल प्रेमियों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुश्ती दंगल में रुचि लेनी चाहिए। कुश्ती हमारी पुरानी खेल है। इसे जीवंत करना युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर दयाराम यादव, मदन मोहन रस्तोगी, शंकर प्रसाद गुप्ता, अमरनाथ जायसवाल, पीयूष यादव, मनोज अग्रहरि, अरविंद वर्मा, पुम्पुम दूबे व कमालपुर थाना प्रभारी महमूद आलम व दीवान हरिनाथ, रामनाथ, बिहारीए व आदि लोग रहे। कमेंटेटर अतहर अली व रेफरी की भूमिका मुन्नी यादव व सुनील अग्रहरि ने किया।