चंदौली

चंदौली।कोविड से बचाव में टीकाकरण महत्वपूर्ण:डा० एमपी सिंह


मुगलसराय। नगर के महमूदपुर कैलाशपूरी वार्ड स्थित उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को ६० लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगाया गया । कोरोना जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर, जिला अस्पताल पर टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में महमूदपुर कैलाशपुरी वार्ड स्थित उप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी टीका लगाया जा रहा है। इस बावत केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० एमपी सिंह ने बताया कि अब तक स्वस्थ्य केन्द्र से लगभग दो हजार से अधिक लोगों को कोविड-१९ के टीके लगाये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र से शासन द्वारा छोटे बच्चों व महिलाओं को लगने वाले टीके भी लगाये जा रहे है। बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले लोगों को कोविड के रोकथाम के बावत कर्मचारियों द्वारा आवश्यक सलाह भी दिये जा रहे है। उन्होने कहा है कि कोविड – १९ के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम जन को टीका अवश्य ही लगवाना चाहिए। टीका लगवाने के साथ ही शासन द्वारा इस रोग से बचने के लिए जारी किये गये गाइड लाइन का भी पालन लोगों को अवश्य ही करना चाहिए।