चहनियां। लोक मंगल पब्लिक स्कूल चहनियां के कक्षा 7 के छात्र सुरतापुर निवासी रुद्र सिंह ने जिलाधिकारी को उनकी तस्वीर बनाकर भेंट की। सजीव पेंटिंग को देखकर जिलाधिकारी अचंभित रह गयी। छात्र की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा की। रुद्र की प्रतिभा को देखते हुये जिलाधिकारी ने रुद्र सिंह को चलो चंदौली का लोगों बनने का टास्क दिया है। साथ ही पंडित कमलापति त्रिपाठी महाविद्यालय में 28 दिसम्बर से लगानेवाले मेले में रुद्र द्वारा निर्मित कोलाज को प्रदर्शनी हेतु स्टाल मुहैया कराये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया हैं। विद्यालय के प्रबन्धक एडवोकेट योगेंद्र मिश्र ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्रों के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। बस उसको पहचान कर निखारने की ज़रूरत होती हैं। इसके लिए विद्यालय सतत प्रयत्नशील रहता है। इसी का परिणाम हैं। रुद्र की कलाकृति को जिलाधिकारी द्वारा रुद्र को टास्क देना, मंच देना विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। इससे अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। जिससे वे अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकेंगे। रुद्र द्वारा और भी कई कलाकृतियां बनायी गयी है जो कम उम्र के इस द्वारा बच्चे द्वारा बनाना अचंभित करने वाले ही है।