चंदौली

चंदौली।जैपुरिया का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव


दुलहीपुर। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव, शाखा के वार्षिकोत्सव सृजन 2022 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष सृजन की थीम संमस्कारम भारत के नैतिक मूल्य के मंचन द्वारा सनातन भारतीय संस्कृति से उत्सर्जित श्वसुधैव कुटुंबकमश् की संकल्पना से आज की नई पीढ़ी को जोडऩे एवं सनातन संस्कृति और परम्परा को आधुनिक मानव विवेक से जोडऩे का एक पावन प्रयास किया गया है। जैपुरिया विद्यालय संस्कारों के बीजारोपण एवं देश की संस्कृति का अनुशरण के प्रति कटिबद्ध कृत संकल्प है और यही सोच हमारे विद्यालय को अन्य विद्यालयों से अलग करती है। विगत वर्षों की भाँति ही इस वर्ष भी संमस्कारम भारत के नैतिक मूल्य की पटकथा को एक हृदयस्पर्शी नाट्य एवं विविध नृत्य,गीत के रंगों से सुसज्जित कर मंचित किया गया है। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सेठ एमआर जैपुरिया कारपोरेट समूह के वाइस चेयेरमैन श्रीवत्स जैपुरिया एवं विशिष्ट अतिथि शौर्यचक्र विजेता भूतपूर्व मरीन कमाडों प्रवीण कुमार तेवतिया जी का स्वागत एवं अभिनंदन विद्यालय परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद द्वारा किया गया। प्रवीण कुमार तेवतिया ने 26/11 के मुंबई हमले आंतकियों की चार गोली खा कर भी 150 लोगो को रेस्क्यू किया उनकी इस बहादुरी को पूरा देश नमन करता है। विद्यालय के चेयेरमैन दीपक बजाज ने अपने प्रेरणास्पद विचारों को साँझा करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में शुरू से ही बच्चों में संस्कार का बीजारोपण किया जाता है। जिससे बच्चों और समाज का सर्वागीण विकास हो। विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की संस्कृति और परंपरा महज एक संकल्पना नहीं होती है अपितु यह अभिमान और गौरव की बात होती है। उक्त अवसर पर विशेष रूप से विशिष्ठ अथिति भूतपूर्व मरीन कमांडों प्रवीण कुमार तेवतिया, मुख्य अथिति कार्पोरेट समूह के वाईस चेयरमैन श्रीवत्स जैपुरिया, विद्यालय के चेयरमैन अध्यक्ष दीपक बजाज, वाईस चेयरमैन संजय अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्याममसुंदर बजाज, निदेशकगण सिधांत सचदेवा, गौरव अग्रवाल, श्रीमती मंजू बुधिया, अनिल जजोदिया, अनिल सिंह, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी, समस्त शिक्षक वृंद अभिभावक गण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्तिथि रही प् समस्त मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन तन्मय खन्ना, देविशी जायसवाल, वेदांगी श्रीवास्तव, अर्नव सिंह अनुष्का, प्रज्ञा रुगटा, काश्वी आर्य, मोहम्मद अब्बास गीत श्री ने किया।