चंदौली

चंदौली।टैक्स के नाम पर व्यापारियों का शोषण:भागवत


मुगलसराय। समाचार पत्र वितरित सेवा समिति की श्रद्धांजलि सभा वेस्टर्न बाजार प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के निवास स्थान पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई संचालन जिला कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा ने किया। श्रद्धांजलि में मुगलसराय व्यापार मंडल के संस्थापक संरक्षक स्वर्गीय कालेश्वर नाथ चौरसिया की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वह लोगों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए माक्र्स वितरण किया गया। व्यापार मंडल के संस्थापक कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी बाबा जी को माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समिति के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि वर्तमान में नगर पालिका नया टैक्स लगा दिया गया है जिसमें स्वकर, लाइसेंस शुल्क, यूजर टेक्स शामिल हैं। जो जबरदस्ती सन 2015 से वसूली कर रहे हैं जो न्याय उचित नहीं है। समिति के जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि बाबूजी धार्मिक विचारधारा पूजा पाठ में विश्वास रखते थे धर्म के नाम पर दोनों हाथों से दान देते थे एक कर्मठ व्यवसाई वह दयालु व्यक्ति थे इस अवसर पर लोक दल के जिलाध्यक्ष समरनाथ सिंह यादव ने कहा की नियमित खानपान परहेज पर अपना जीवन बिताएं। सभा में पारसनाथ चौरसिया, छोटू कुशवाहा, जवाहरलाल भारती, इंदर सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र गुप्ता, राजेश सिंह, बच्चन राम आदि रहे।