चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आर्थिक रूप से मजबूत विभिन्न पदों के लिए भाग आजमा रहे प्रत्याशी अपने क्षमता के अनुसार मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं वहीं चुनाव में ऐसे प्रत्याशी भी भाग आजमा रहे हैं जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं परंतु वह भी हर तरह से प्रचार प्रसार करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं जो विकास को मुख्य मुद्दा भी बना रहे हैं जिसका आकलन मतगणना के पश्चात चुनावी परिणाम देख कर ही लगाया जा सकेगा कि चुनाव में विकास का मुद्दा भारी रहा या कुछ और मुद्दे विकास पर आम चुनाव की भांति भारी पड़ गए यदि ऐसा होता है तो फिर गांव में कितना विकास हो सकेगा इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं है। विदित हो कि जनपद में तीसरे चरण 26 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य का मतदान होगा जिस की मतगणना आगामी 2 मई को होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने से काफी पूर्व से ही चुनाव में भाग आजमाने वाले व पदस्थापित लोग अपनी तैयारी में जुटे रहे जो विभिन्न दावे के साथ अपना प्रचार प्रसार कर चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए लगे हुए हैं वहीं अनेकों ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो पार्टी से हटकर चुनाव में भाग आजमा रहे हैं इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से ही जिला पंचायत सदस्य आदी पदों पर बने हुए हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यदि विधानसभा का सेमी फाइनल कहा जाए तो गलत नहीं होगा कारण की पार्टी से टिकट कटने के बावजूद जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं यदि जीत या हार कर आते हैं तो आने वाले विधानसभा में वह इसकी टीस निकालने से पीछे नहीं रहेंगे वैसे कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो चुनाव जीतकर पार्टी में अपना ही वर्चस्व बताना चाहते हैं।