सैयदराजा। नेशनल इण्टर कालेज व जय मां सरस्वती क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दौङ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्टपिता माहात्मा गांधी जी के जयंती पर सैयदराजा नेशनल इण्टर कालेज में 5000 हजार मीटर, 1600 सौ मीटर व 400 मीटर दौङ का शुभारंभ मुख्य अतिथि चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने फीता काटकर किया। दौड़ मे स्कूल सहित अन्य बाहरी स्कलो के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। 5000 मीटर दौड़ मे बब्लू यादव प्रथम, मनीष यादव सेकेंड, चैम्पियन यादव तीसरा स्थान हासिल किया। वही 1600 सौ मीटर मे मनीष यादव प्रथम, चैम्पियन यादव सेकेंड व नीरज यादव तीसरा स्थान प्राप्त किया और 400 मीटर मे शुभम विश्वकर्मा प्रथम, विशाल द्वितीय व जितेंद्र यादव तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओ को एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने पुरस्कार दिया। पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वही स्कूल के प्रिसिंपल अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के खेलो का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चो का हौसला बढता रहे। इस दौरान अध्यक्ष शम्भू सिंह यादव, विनय सिंह, गोलू यादव, देव चौहान, विभव सिंह, नितिष यादव, प्रेम चन्द्र पासवान, एकराम अंसारी, विजय पाल, शिवम सिंह, रवि चौहान, धर्मेंश कुमार, शिवम यादव व अजय यादव सहित स्कूल के अध्यापक गण मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग
Post Views: 616 चंदौली। माध्यमिक वित्तविहिन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा० राजेन्द्र प्रताप सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से पत्र लिख कर मांग किया है कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के कारण यदि छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही पास करती है तो परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाये, अगर वापस नहीं करती है […]
चन्दौली। सीडब्लूए परिषदीय विद्यालयों को लेकर चिंतित
Post Views: 389 चन्दौली। बरहनी विकास खण्ड के दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन तार खिंचा गया है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही एवं शिक्षा विभाग के उदासीनता के कारण वच्चे मौत के साये में शिक्षा ग्रहण करने को विवश है। पूरे मामले की शिकायत ह्युमनराइट सी डब्ल्यू ए के चेयरमैन योगेन्द्र कुमार सिंह […]
चंदौली।एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
Post Views: 647 चंदौली। 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले Óयूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023Ó के अंतर्गत शुक्रवार को एसआरबीएस गु्रप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, पचफेड़वा में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता नरेंद्र कुमार तनेजा, पूर्व कुलपति चौधरी चरण […]