सैयदराजा। नेशनल इण्टर कालेज व जय मां सरस्वती क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दौङ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्टपिता माहात्मा गांधी जी के जयंती पर सैयदराजा नेशनल इण्टर कालेज में 5000 हजार मीटर, 1600 सौ मीटर व 400 मीटर दौङ का शुभारंभ मुख्य अतिथि चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने फीता काटकर किया। दौड़ मे स्कूल सहित अन्य बाहरी स्कलो के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। 5000 मीटर दौड़ मे बब्लू यादव प्रथम, मनीष यादव सेकेंड, चैम्पियन यादव तीसरा स्थान हासिल किया। वही 1600 सौ मीटर मे मनीष यादव प्रथम, चैम्पियन यादव सेकेंड व नीरज यादव तीसरा स्थान प्राप्त किया और 400 मीटर मे शुभम विश्वकर्मा प्रथम, विशाल द्वितीय व जितेंद्र यादव तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओ को एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने पुरस्कार दिया। पुरस्कार पाकर विजेताओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वही स्कूल के प्रिसिंपल अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के खेलो का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चो का हौसला बढता रहे। इस दौरान अध्यक्ष शम्भू सिंह यादव, विनय सिंह, गोलू यादव, देव चौहान, विभव सिंह, नितिष यादव, प्रेम चन्द्र पासवान, एकराम अंसारी, विजय पाल, शिवम सिंह, रवि चौहान, धर्मेंश कुमार, शिवम यादव व अजय यादव सहित स्कूल के अध्यापक गण मौजूद रहे।