पड़ाव। क्षेत्र के सेमरा भोजपुर, जलीलपुर चौरहट, मढिय़ा के ग्रामीणों ने हाथ में बाल्टी लेकर बहादुरपुर मार्ग पर स्थित सुजाबाद में पानी टंकी पर जल निगम विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ सपा नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उक्त टंकी की साफ सफाई नहीं की गई है। क्षेत्र में कई जगह पाइप लाइन टूटे हुए हैं जिससे लोगों को गंदा पानी पीने के लिए विवश होना पड़ रहा है। मोटर आए दिन जल जाता है जिससे हफ्तों तक पानी नहीं मिलता है। उक्त गांव के लगभग ज्यादातर हैंडपंप खराब भी पढ़े हैं जिससे ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ती है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लोग त्रस्त है। ऊपर से बारिश के मौसम में दूषित पानी पीने से तमाम बीमारियां फैल रही हैं। जबकि इन सभी बातों को लेकर बीते 2 सप्ताह पूर्व सपा नेता विशाल सिंह ने संबंधित विभाग के एक्सीएन को पत्रक के माध्यम से अवगत भी कराया था। परंतु संबंधित विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई। वही ग्रामीणों ने आगे आरोप लगाया कि सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसों का संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा खूब दुरुपयोग किया जाता है। शासन का निर्देश है कि लोगों द्वारा मिले शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया करें और जिससे की लोगों को समस्याओं से परेशान न होना पड़े। इसके बाद भी अधिकारी व कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति उदासीन हैं। ज्यादातर तो कर्मचारी आते नहीं है और आते भी हैं तो सिर्फ बैठकर कुर्सी तोडऩे का काम करते हैं इन सभी बातों से आजीज होकर क्षेत्रीय ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन किया। साथ ही कहां की हमारी बातों पर उक्त विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जो सारी जिम्मेदारी संबंधित विभाग और जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर विशाल सिंह अनिल पटेल, शशिकांत साहनी, रोहित पटेल, सरफराज, इमरान, शिव पासवान, कमल गुप्ता, मुकेश यादव, रितिक यादव, सौरव यादव, चंद्रशेखर पटेल, श्रेयांश त्रिपाठी, राजबहादुर, पंकज सिंह अशोक सिन्हा आदि रहे।