चंदौली

चंदौली।प्रधान ने कराई माइनर की सफाई


धीना। अमड़ा बड़ी नहर से कंदवा से निकली ककरैत माइनर से सम्बद्घ छोटी माइनर जो प्राथमिक विद्यालय कंदवा से केदार राय के खेत जाती है उसकी साई कर दिये जाने से किसानों में प्रसन्नता जाहिर की। बताया जाता है कि अमड़ा बड़ी नहर से कंदवा से निकली ककरैत माइनर से निकली छोटी माइनर जो प्राथमिक विद्यालय कंदवा से किसान केदार राय के खेत तक जाती है। घास, फुस, मिट्टी, सिल्ट से पट जाने से नहर में पूरी क्षमता से पानी रहने पर भी उक्त माइनर से कभी किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता था जिससे किसानी कार्य हमेशा बाधित रहता था और उक्त माइनर से संबंधित किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्राम सभा कंदवा के युवा ग्राम प्रधान देवानंद ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुवे सोमवार को मनरेगा मजदूरों से उक्त छोटी माइनर की सफाई कराई जिससे जहाँ नहर में पूरी क्षमता से पानी होने पर खेतोँ में पानी नहीं पहुंचता था आज नहर में पानी का स्तर काफी नीचे है फिर भी किसानों के खेतोँ में आसानी से पर्याप्त पानी पहुंचने से किसानों में खुशी है। जिसके लिए किसानों ने प्रधान के कार्यो की सराहना किया।