सकलडीहा। मतगणना कार्य शांतिपूर्ण और कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। रविवार को सुबह मतगणना के दौरान डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार मतगणना स्थल पर पहुंचकर मतगणना कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मतगणना स्थल के बाहर भीड़ देख लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने का अपील किया। इस दौरान मतगणना एजेंटों के लिये गेट पर थर्मल स्कैनिंग और मतगणना पास की सघन जांच किया गया। सुबह से शुरू हुई मतगणना को लेकर तहसील प्रशासन पूरे दिन चक्रमण करते रहे। यही नही मतगणना स्थल पर मतगणना कराने जाने वाले हर प्रत्याशी और एजेंटों की थर्मल स्कैनिंग किया गया। मतगणना परिसर में रिजर्व मे ड्यूटी के लिये अलग से कर्मचारी लगाये गये हुए थे। मतगणना स्थल को पुरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। चुनाव परिणाम आते हुए जीते हुए प्रत्याशियों को आरो सुधाशु शेखर शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा था। जिला पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों को छोड़कर सभी को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान अनुज सिंह मतपेटिका खोलते समय हाथों से खून बहने पर खलबली मच गया। तुरंत मेडिकल टीम बुलाकर दवा आदि का उपचार किया गया। इस मौके पर आरो सुधांशु शेखर शर्मा, तहसीलदार डा वंदना मिश्रा, अभिषेक सिंह, पंकज कुमार, कोतवाल अवनीश कुमार राय सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी रात ड्यूटी में लगे रहे।