चहनियां। चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र त्रिपाठी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधान सभा सकलडीहा के द्वारा शपथ दिलाया गया व मतदान के बारे में बताया गया। डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को 7 मार्च को होने वाले निर्वाचन के दिन शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। चहनियां कस्बा में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र में सबको वोट डालने का अधिकार है। पर किसी के बहकावे या लालच में आकर वोट न डाले। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह, एडुलिडर्स गु्रप के संयोजक सचिन सिंह, निशा सिंह, अरबिंद सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रुस्तम अली, ग्राम प्रधान अवधेश कुमार, शिल्पी कुमारी प्रधानाध्यापिका, पंचायत सहायक आंचल सिंह, सुधा देवी बीएलओ, समूह, शैलेन्द्र, उर्मिला, गुरु प्रसाद, मुन्ना, मीरा देवी कई अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।