मुगलसराय। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस और उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने जीटी रोड पर जाम करते हुए काली मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर तक पदयात्रा की। इस पदयात्रा का उद्देश्य बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गैस सिलेंडर घरेलू बिजली की बढ़ी हुई दरें दाल चीनी सरसों का तेल इत्यादि खाद्य सामग्री पर बेतहाशा वृद्धि और महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन ठीक से निर्वाह नहीं हो पा रहा है। गरीब आदमी तो एकदम असहाय हो गया है। जुलूस श्रीमती संगीता सिंह के आवास से शुरू होकर सुभाष पार्क पर होते हुए काली मंदिर रेलवे स्टेशन पर आकर समाप्त हुआ जहां पर पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर आदि का प्रतीक चिन्ह को फूंका गया। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार जिला व शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान मे प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत डीजल पेट्रोल घरेलू रसोई गैस, दाल, तेल, सब्जी चीनी आदि के बेलगाम महंगाई के विरोध में कांग्रेस जनों ने चौरहट स्थित कैंप कार्यालय से विशाल जुलूस निकालाा। ट्राली पर बाइक व सिलेंडर लादे व गाड़ी को धक्का देकर ले जाते कांग्रेस जन सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे। सभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी मकसूद खान ने कहा कि अच्छे दिन का सब्जबाग दिखाकर भाजपा की सरकार एक तरफ तो गरीबों की रोजी रोजगार छीन ली। आज कमरतोड़ महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बेलगाम बढ़ती जा रही है। जिलाध्यक्ष औसाफ अहमद ने कहा कि महंगाई से गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके जब आवाज उठाई जाती है तो सरकार कांग्रेस जनों के ऊपर फर्जी मुकदमे लाद कर उन्हें फंसाने का काम कर रही है। कांग्रेस जन प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में गरीबों, मजदूरों, के हक की लड़ाई लड़ेंगी। इस दौरान सतीश बिंद, शाहिद तौसीफ, दयाराम पटेल, राधेश्याम यदुवंशी, मोहम्मद आफताब, प्रमोद मौर्या, आसिफ वारसी, सैयद आले अब्बास, एजाज अहमद आदि दर्जनों लोग रहे।