चंदौली

चंदौली।कोरोना से जीत के लिए कराये टीकाकरण:केएन पांडेय


चहनियां। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए शासन स्तर पर संक्रमण रोधी टीके के रूप में लगाये जा रहे कोरोना टीका को सभी लोग बेहिचक लगवायें। जाति धर्म दल से उठकर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते हुए लोग स्वयं टीका लगवायें व दूसरे को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें। उक्त बातें भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के चन्दौली जिलाध्यक्ष व मैक्सवेल हास्पिटल डाफी के प्रबन्ध निदेशक सह पूर्व सैनिक केएन पांडेय ने रविवार की देर शाम को रामढ़ में आयोजित कोरोना टीकाकरण जागरूकता रैली में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि देश सेवा में अपना योगदान दे चुके पूर्व सैनिकों द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कोई बीमारी जाति धर्म दल देखकर नही आती है इसलिए लोगों को इन सबसे अलग रहकर शासन की गाइडलाइंस के अनुसार देश हित व स्वहित में कोरोना का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। टीका पूरी तरह सुरक्षित व लाभदायक है। रैली निकालने से पहले कार्यक्रम आयोजक पूर्व सैनिकों ने बाबा कीनाराम के सम्मुख मत्था टेका और गोष्ठी करके जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए परिचर्चा किया। इस दौरान मुख्य रूप से जयश्याम त्रिपाठी, धनंजय सिंह, उपेन्द्र सिंह गुड्डु, ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल, राजेश द्विवेदी, विनोद कुमार, रामसुन्दर चौहान, प्रिंस त्रिपाठी, शैलेन्द्र पांडेय कवि सहित आदि उपस्थित रहे।