चंदौली। मंगलवार को बबुरी स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के तत्पश्चात रन फॉर यूनिटी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। रन फॉर यूनिटी दौड़ प्रतियोगिता को मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि आज़ादी के समय भी भारत को विभाजित रखने के लिए कुछ ताकतों ने प्रयास किए थे। हमने देखा है कि कैसे सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ से जूनागढ़, जम्मू.कश्मीर और हैदराबाद को भारत संघ में शामिल किया था। आज जो हम एक अखंड भारत देख रहे हैं वह लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का प्रयास की देन है जो भी सपना उनके द्वारा देखा गया था। धारा 370 व 35। को हटाकर नरेंद्र मोदी उनके सपने को पूरा किया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ शंभूनाथ गोंड, अरविंद मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी, रितेश कुमार, मनोहर राम, गया सिंह, धीरज कुमार, राजकुमार त्रिपाठी, संतोष एवं इत्यादि लोग उपस्थित रहे।