चंदौली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री जगदीश प्रसाद-५ की अध्यक्षता में १३ अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जनपद न्यायाधीश मो0 नसीम के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गई जिसमें बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक एल डी एम एवं बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली श्री संदीप कुमार द्वारा दी गई। उक्त बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैंकों के शाखा प्रबंधकों व एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बैंक में चल रहे ऋण खातों की वसूली कर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाय।