चकिया। वन विभाग ने केवला खांड कोटी घाट क्षेत्र में भभौरा बीट में वन विभाग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। रविवार को चकिया रेंज वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी योगेश सिंह ने नेतृत्व में जेसीबी के साथ केवला खांडकोटी क्षेत्र में पहुंची। यहां टीम ने वन विभाग की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से झोपड़ी और 200 बीघे खेत पर अतिक्रमण मुक्त कराया और वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग की ओर से हुई इस तरह की कार्रवाई से भू माफिया और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। चकिया रेंज योगेश सिंह ने कहा अतिक्रमण किए लोगो को नोटिस जारी करने के साथ ही मौखिक रूप से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। लेकिन नहीं हटाए। इस दौरान वन विभाग टीम ने जेसीबी की मदद से वन विभाग की भूमि पर झोपड़ी लगाकर और खेत में रहर, सरसों, चना को जेसीबी के माध्यम से नष्ट कर दिया गया। करीब चार बजे तक चली कार्रवाई में वन विभाग ने केवला खांडकोटी घाट भभौरा बीट में 15 झोपडी ध्वस्त कर दिया। चकिया रेंज वन क्षेत्राधिकारी योगेश सिंह ने बताया कि पट्टा की भूमि को 2009 में ही निरस्त कर दिया गया था। भीड़ के चलते वन विभाग की टीम को कार्रवाई करने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन भीड़ को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ। किसानों का कहना है कि हम लोगों का फसल को वन विभाग द्वारा नष्ट कर दिया गया। जमीन पटा कर दिया गया था इसको ना मानते हैं वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई पूरी की। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वन विभाग की भूमि पर जहां.जहां अतिक्रमण हो रखे हैंए उन्हें एक.एक कर चिन्हित कर मुक्त किया जाएगा। अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव, एसडीओ सतपाल प्रसाद, राजपथ रेंज पीआर रावत, हरेंद्र यादव, गिरीश चंद्र राय, प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, वीरेंद्र यादव, डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, अखिलेश चौबे, रामाशीष लोग मौजूद रहे।