चंदौली

चंदौली। विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन


चंदौली। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं श्रीमान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, चन्दौली श्री सुनील कुमार के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार को सकलडीहा इंटर कालेज में दिशा स्कीम के अन्र्तगत विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पूर्णकालिक सचिव श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा उपस्थित जनमानस को विधिक जागरूकता तथा विधिक साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया गया। श्री शुक्ल ने आगामी ११ फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय लोक के बारे में बताते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आप लोग अपने लम्बित वादों का सरलता से निस्तारण करा सकते है। बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा ने बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी सकलडीहा अवधेश राय ने उपस्थित जनमानस को अपने बच्चों को शिक्षित करने हेतु प्रेरित किया तथा शिक्षा के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि द्वारा महिलाओं के अधिकार तथा उनके सुरक्षा के बारे में बताया। उक्त शिविर में कालेज के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक गण के अलावा तहसील सकलडीहा के पी0एल0वी0 पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।