चंदौली

चंदौली।शिक्षकों ने किया डीबीटी फीडिंग का विरोध


चंदौली। प्रेरणा डीबीटी मोबाइल एप फीडिंग शिक्षकों से नहीं कराये जाने के संदर्भ में जनपद के विभिन्न शैक्षिक संगठनों द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को संयुक्त रुप से दिया गया। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कार्यालय से जारी पत्र के अनुपालन में अध्ययनरत छात्रों के यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूली बैग व जूता मोजा की धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते प्रेषित करने हेतु उनके खाते और आधार नंबर के फीडिंग का कार्य विभाग द्वारा शिक्षकों से कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। जो अव्यवहारिक और अनुचित है। विद्यालय पर लैपटाप, कंप्यूटर, टैबलेट उपलब्ध नहीं है न ही शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष हैं। विद्यालय स्तर पर डिबिटी फीडिंग कार्य संभव नहीं है। शिक्षको से मात्र डाटा संकलन का कार्य कराया जाए। फीडिंग का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कराने का कष्ट करे। वहां पर तकनीकी रूप से दक्ष ऑपरेटर व संसाधन मौजूद हैं। एमडीएम संचालन हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोले जाने की आदेश जारी हुआ है । जबकि भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं ब्लॉकों में एक ही हैं ऐसी दशा में खाता संचालन हेतु अध्यापकों को बहुत दूरी तय करनी पड़ेगी। इस अवसर पर ज्ञापन संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, अटेवा, एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन आदि शिक्षक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया।