चंदौली

चंदौली।समाजसेवी ने डाक्टर्स टीम को किया सम्मानित


चहनियां। खण्डवारी देवी इंटर कालेज चहनियां में गुरुवार को वैक्सीनेशन करने गयी कैम्प में प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित डॉक्टर्स टीम को समाजसेवी डॉ0 अजय कुमार सिंह ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। ततपश्चात ग्रामीणों व अध्यापकों को वैक्सीन लगवाया गया। कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के बीच में जाकर कोरोना मरीजो की सेवा के साथ वैक्सीनेशन का कार्य किया। खण्डवारी देवी इंटर कालेज में गुरुवार को वैक्सीन कैम्प में ग्रामीणों व अध्यापकों को वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। वैक्सीन लगवाने से पूर्व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 सन्दीप कुमार, फार्मासिस्ट अजय सिंह, बीपीएम रोशन आरा, बीसीपीएम जय प्रकाश, एआरओ अशोक श्रीवास्तव, बीएचडब्लू सुनीता, सीएचओ पुष्पा व अनिल को समाजसेवी डॉ0 अजय कुमार सिंह ने विद्यालय परिवार के सहयोग से अंगवस्त्रम देकर समान्नित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना मरीजो की सेवा में लगे रहते है। जो जोखिम भरा है। ऐसे डॉक्टरों की टीम को हर गांव में पहुचने पर समान्नित करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य सुनील सिंह, शिवकुमार सिंह, अशोक सिंह, प्रेमनाथ पाठक, सचिदानन्द सिंह, सुभावती सिंह, बाबूलाल यादव आदि उपस्थित थे।