चंदौली

चंदौली।महाशिवरात्रि: दिनभर हर हर बम-बम से गूंजायमान रहा शिवालय


चंदौली। महाशिवरात्रि पर जनपद के विभिन्न शिवालयों में व्रती महिलाओं व पुरुषों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की अराधना किया। मुगलसराय कार्यालय के अनुसार नगर के कैलाशपुरी स्थित शिवमंदिर, मालगोदाम रोड स्थित शिवमंदिर, डीजल कालोनी, शाहकुटी स्थित शिवमंदिर आदि शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक किया। वही शाम होने पर शिवबरात भी निकाली गयी जिसमें शिव की झांकी की झांकी के साथ अन्य लोग चल रहे थे। अलीनगर प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि पर सुबह से ही क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रामजानकी मंदिर, मीडिल पोखरा स्थित शिवमंदिर कोट शायर माता स्थित मंदिर व भीतरी गली स्थित मंदिर में लोगों ने जलाभिषेक किया। दुल्हीपुर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में शिवाला पर शिव जी के मंदिर में श्रद्धालुओं ने सुबह होते ही जल चढ़ाया व दर्शन पूजा शुरू किया और हजारों की तादाद में लोगों ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन किया। सुरक्षा की कमान शिवाला चौकी इंचार्ज प्रियंका सिंह ने संभाली वही पुरैनी गांव के बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा एक झांकी निकाली गई जिस में शिव पार्वती का रूप लेकर एक डीजे के साथ बारात निकली जो व्यास नगर रेलवे गेट से महदेवा स्थित् शिव भगवान की मंदिर पर ले जाकर शिव विवाह की रस्म निभाई। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के चहनियां कस्बा, सेवई के पूरा, मारूफपुर, टाण्डा, रामगढ़, बलुआ, मोहरगंज, बैराठ आदि स्थानों पर महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी। चहनियां स्थित कस्बा में महाशिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाला गया। झांकी में शिव पार्वती, काली माता, गणेश लक्ष्मी, राधा कृष्ण, हनुमान, शिव गण के प्रतिरूप झांकी के आकर्षक का केन्द्र बना हुआ था। शिव पार्वती बारात में आगे आगे घोड़ा, डीजे, बैंड बाजा चल रहे थे। बारात में पूरा बाजार उमड़ पड़ा था। भंडारे का आयोजन भी हुआ। इस दौरान भानू प्रताप यादव, सरिद्वार यादव, अतुल रत्न मिश्रा, बृजेश यादव, आनन्द सिंह, संजय सोनकर, सुनील यादव, जयशंकर जायसवाल, विजय रस्तोगी, आनन्द सिंह, जय प्रकाश यादव, कल्लन मिश्रा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। वहीं बैराठ स्थित श्री गौरीशंकर महादेव धाम में तीन दिवसीय आध्यात्मिक सांस्कृतिक मेले का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान मन्दिर परिसर में नवनिर्मित सांकृतिक मंच का उद्घाटन धनंजय सिंह ने किया। सारनाथ यादव ने आए हुए सभी आगांतुको को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। शरद यादव ने महानिशा आरती व श्रृंगार की झांकी सजाया। डा0 मन्नू यादव और रवीना रंजन के बीच बिरहा का मुकाबला रहा। जिसका श्रोताओं ने आनन्द लिया। इस दौरान रवि नेता, आभा प्रधान, सविंदर यादव, राजकुमार यादव, नारद प्रधान, डा0 जितेंद्र यादव, अमरजीत, अंगद, लालबहादुर गायक सहित तमाम क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार प्रदीप ने किया। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार शिवरात्र शनिवार को क्षेत्र के कलानी, भिटियां, खरौझा गांव के शिव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। भक्तगण भगवान शिव को गंगाजल, दूध से जहां अभिषेक किए। वही भांग, धतूरा, वेलपत्र, फूल माला चढ़ा कर मत्था टेका और मिन्नतें की। इस दौरान घंटा घडय़िाल की आवाज से पूरा इलाका शिवमय हो उठा। कलानी भिटियां शिवमंदिर पर भक्तों का रेला लगा रहा। वही कलानी मे पुरे दिन मेला लगा रहा जहां बच्चे चरखी, खिलौने एव गुड़हिया जलेबी का आनंद लेते रहें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलिया पुलिस के जवान तैनात रहे। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार शिवरात्रि पर हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम परिसर में तड़के भोर से ही श्रद्धालु भक्तों के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक एवं दुग्धभिषेक किया। श्रद्धालुओ की कतार मंदिर से सडक मार्ग पर लगभग 200 मीटर दूरी तक देर शाम तक महादेव के दर्शन के लिए लगी रही। भोर में मंदिर का कपाट खुलते ही कांवरियां हर.हर महादेव का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक कर भोले बाबा से आर्शीवाद लिए। फिर शुरू हो गया अन्य श्रद्धालुओ की भारी भीड़ अल सुबह महिलाओ पुरूषों की लगी अलग.अलग कतार शाम तक बनी रही। सुरक्षा के दृष्टि से एडिशनल एसपी सुखराम भारती कोतवाल मुकेश कुमार शिकारगंज चौकी, रामपुर भभौरा चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय भारी पुलिस व पीएसी फोर्स के साथ मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र में जगह.जगह तैनात रहे और पुलिस के जवान मेले परिसर का लगातार आक्रमण करते रहे। मेले की पुख्ता व्यवस्था के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज सिंह ने सुरक्षा का जायजा लिया। श्रद्धालुओ को शिव अरघा पर जलाभिषेक करने में कठिनाई न हो इसके लिए महिला उप निरीक्षक व आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जाम की समस्या से बचने के लिए बाइक व साइकिल सवारों को मंदिर से 500 मीटर दूरी पर वाहन स्टैंड में खड़ी करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। बाबा जागेश्वर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी श्रद्धालुओं का सहयोग करते रहे। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चतुर्भुजपुर स्थित स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में शनिवार को आस्थावानों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही हर.हर महादेव के उद्घोष से मंदिर गुंजायमान रहा। इस दौरान लोगो ने बाबा का जलाभिषेक कर दर्शन.पूजन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर से सम्बद्ध बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर अति प्राचीन मंदिरों में से एक है। यही कारण है की इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुयीं है। मान्यता के मुताबिक यहाँ जो भी सच्चे मन से कालेश्वर महादेव की आराधना किया। उसकी मन्नते जरूर पूरी हुई। आस-पास के क्षेत्र सहित अन्य जनपदों व बिहार प्रान्त के लोग बड़ी संख्या में महाशिवरात्रि को जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किए। वही श्रद्धालुओ ने बलुआ गंगा घाट से जल भरकर जलाभिषेक किया। घंट-घडिय़ाल के आवाज से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। दर्शन पूजन के बाद लोगों ने तीन दिवसीय लगे मेले का जमकर लुफ्त उठाया। शाम को भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गयीं। जिसमे शिव,पार्वती सहित नंदी की आकर्षक झांकी सजाई गयी थी। सुरक्षा के लिहाज से एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय मंदिर सहित मेले में चक्रमण करते रहे। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि अल सुबह तीन बजे से मंदिर का प्रवेश द्वार खोल दिया गया था। श्रद्धालु ने बाबा का जलाभिषेक कर दर्शन.पूजन किया। इस मौके कोतवाल अनिल पांडेय, एसआई मोहन प्रसाद, दिनेश, अनुराग गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के शिव मंदिर पिपरी दुखहरण नाथ का मंदिर, पसाई, देवकली, बभनियांव, कोहना कमालपुर, कमालपुर कस्बा के रामजानकी मंदिर के पास स्थित शिवमंदिर, दुधियवा पोखरा के पास स्थित शिव मंदिर, कमालपुर नयी बाजार का शिव मंदिर व जमुर्खा शिव मंदिरों पर काफी भीड़ रही । बभनियांव शिव मंदिर से शिव वारात का जुलुस निकाली गयी। कस्बा का अनुपम शिव मंदिर जो रामजानकी मंदिर प्रांगण मे स्थित है प्रात:काल 3 बजे भोर से ही जल चढ़ाने वालों की लम्बी भीड़ लगी थी। मंदिर छोटा था पर भक्तों की आस्था बड़ी थी। शिव मंदिर मे जल चढ़ाने के बाद मंदिर के गर्भगृह मे स्थित शनि देव को भी जल चढ़ाया। मंदिर मे विराजमान रामजानकी व लक्ष्मण जी तथा हनुमान जी की भी भक्तो ने श्रद्धा पूर्वक पूजा पाठ किया । पूजा पाठ व शिव मंदिरों पर शायं तीन बजे तक चलता रहा। शिवरात्रि पर जितनी श्रद्धा से पुरूष, स्त्री जल चढ़ा रहे थे उतनी ही लगन से बच्चों और बच्चियों को भी देखा गया। धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार शिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को कस्बा स्थित श्री हनुमान जी मंदिर से शिव बारात भगवान शिव व माता पार्वती की अद्भूत झांकी के साथ निकाली गई। भगवान शिव माता पार्वती के साथ रथ मे बिराज और भक्तगण बराती बन गए। बारात बस स्टैंड़ए स्टेट बैंक व यूनियन बैंक होते हुए पूरे कस्बे मे भ्रमण कर पुन: श्री हनुमान जी मंदिर पर पहुंची। जहां भक्तगणो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान लोग हर.हरए बंम-बंम, ऊँ नम: शिवाय आदि उद्घघोष के साथ डीजे की धून पर थिरकते रहे। शिव भक्तो ने बारात का स्वागत किया। झांकी का दर्शन व पूजन भी किया। इस मौक पर विधायक सुशील सिंह, सुजीत जायसवाल, जितेन्द्र वर्मा, पंकज रस्तोगी, बिपीन प्रताप रस्तोगी, कमलाकांत मिश्रा, राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे।