चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वयन से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने शासन के लक्ष्य को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जनपद की समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में आगामी 1 मार्च से 6 मार्च 2021 तक स्वनिधि लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। इस लोन मेले के दौरान अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर लोन मेले में पहुंचकर योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद की समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों को कुल मिलाकर 4463 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके सापेक्ष 5533 पंजीकृत वेंडर है। जिसमें 3272 ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। अबतक बैंक द्वारा कुल स्वीकृति आवेदन 1937 किया जा चूका है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक.एक लाभार्थी से वार्ता कर बैंक से उनका लोन स्वीकृत कराएं। प्रत्येक नगर पालिका में कितने आवेदन प्राप्त हुए है और किन पर कार्यवाही चल रही हैए और कितने लंबित एवं कितने आवेदन पत्र प्रक्रियाधीन है। समस्त अधिशासी अधिकारी इसकी सूची बनाकर अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने बैंकों में लंबित पड़े लोन के आवेदनों के संबंध में समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी बैंकों से समन्वय स्थापित कर बैंको की सहायता करें। जिला अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए 15 दिन के अंतर्गत जनपद का लक्ष्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि लोन के आवेदनों में निरस्तीकरण की प्रतियां ना रखें। जो आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैंए उन आवेदन पत्रों पर पुन: जांच कर उन पर भी पुनर्विचार कर लिया जाए। जिससे शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। डीएम ने अधिशासी अधिकारी व बैंकर्स को निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत नए लाभार्थियों को भी चिन्हित किया जाये।
Related Articles
चंदौली I जर्जर नहरों, पुलियों के निर्माण का होगा जीर्णोद्वार
Post Views: 607 चंदौली। जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग कि नहरों पर 25050 पुल.पुलिया के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के महाभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें जनपद चंदौली के 171 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार तथा 11 पुल.पुलियों के नव निर्माण का शुभारम्भ […]
‘टूलकिट’ मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी : भारत खामोश नहीं होने वाला है
Post Views: 525 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारत खामोश नहीं होने वाला है। उन्होंने दिशा की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर साझा करते […]
अरुणाचल हेलीकॉप्टर हादसा: 5वें जवान का शव बरामद
Post Views: 505 अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके मिगिंग में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार 5वें सैन्यकर्मी का शव बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही तलाशी अभियान समाप्त हो गया है। एएलएच 2 पायलट समेत 5 सैन्यकर्मियों को लेकर शुक्रवार सुबह को नियमित उड़ान पर था, तभी वह करीब 10 बजकर 43 मिनट […]