Uncategorized

चन्दौली I आईजी ने किया थानों का निरीक्षण


चंदौली। वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी विजय सिंह मीणा बुधवार को चंदौली पुलिस लाइन व मुगलसराय कोतवाली का निरीक्षण किया। इसके पूर्व आईजी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी जिसकेा पश्चात शस्त्रागार, स्टोर रूम, यूपी112, आरक्षी बैरक, भोजनालय, व्यायामशाला, परिवहन शाखा सहित विभिन्न कार्यालयों व शाखाओं पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अपराध शाखा, अभियोग शाखा, महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, फील्ड यूनिट, जिला एवं नगर नियंत्रण कक्ष, स्थानीय अभिसूचना शाखा आदि का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अभिलेखों एवं गाडिय़ों का रख.रखाव सही न होने सहित अपूर्ण होनें पर प्रभारी परिवहन शाखाए आंकिक शाखा व जन शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित को उक्त पायी गयी कमियों को अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें सभी को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कार्यक्रमों व विभिन्न पर्वों के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए तैयारी पूर्ण कर सकुशल सम्पन्न करानें हेतु दिशा.निर्देश दिये गये। मुगलसराय कार्यालय के अनुसार आईजी विजय सिंह मीणा ने कोतवाली में बने नवनिर्मित मेस का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होंने आरक्षी बैरक, शौचालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, निर्माणाधीन आवास आदि का निरीक्षण किया।