चहनियां। जीवन धारा नमामि गंगे दिल्ली की टीम बुधवार को बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पहुँच कर गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा को सफाई अभियान का निरीक्षण किया। वही गांव की गंदगी गंगा में नाले के रूप मे जा रही है जिसको लेकर एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगायी। उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए घाट की सफाई भी की। गंगा में इस समय डाल्फिन मछली काफी मात्रा मे देखी जा रही है जिसपर भी प्रकाश डाला। जीवन धारा नमामि गंगे दिल्ली की टीम इस समय पूरे प्रदेश मे गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर काम कर रही है। जिसके मद्देनजर नजर पूरी टीम बलुआ मे पहुँच कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान जीवन धारा नमामि गंगे के सचिव डा० हरिओम शर्मा ने कहा नमामि गंगे के तहत बलुआ घाट पर उपस्थित गंदगी यह साबित कर रही है कि यहा गंगा सफाई को लेकर लोग लापरवाह है। एडीओ पंचायत से लेकर डीपीआरओ तक घाट की सफाई को लेकर लापरवाह है। गंदा नाला के जरिये गांव की गन्दगी गंगा मे बहायी जा रही है । जो नमामि गंगे व गंगा स्वच्छता अभियान को बर्बाद किया जा रहा है। जहां हम लोग देश प्रदेश में नमामि गंगा व गंगा स्वच्छता अभियान को बढावा दे रहे है। वहीं शासन-प्रशासन के लोगों को भी इसमें चढ बढ कर हिस्सा लेना होगा। उन्होंने कहा इस समय गंगा मे बडे पैमाने पर डाल्फिन का दिखना इस बात का परिचायक है कि गंगा बडे पैमाने पर साफ हो रही है। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई व बलुआ में जिस प्रकार गंदगी व नाले का पानी बह रहा है उसकी रिपोर्ट दिल्ली सौंपी जायेगी। इस दौरान वन विभाग के रेन्जर खलीक अहमद, एडीओ पंचायत इन्द्र भूषण दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी नित्यानंद सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
१६ निरीक्षकों का तबादला
चन्दौली। जनपद के विभिन्न थानों से गैर जनपद के लिए स्थानांतरित हुए 16 निरीक्षक व 6 उप निरीक्षकों को स्थानांतरण होने के बाद भी जिले में कार्य कर रहे सभी निरीक्षकों व उप निरीक्षकों को एसपी अमित कुमार ने कार्यमुक्त कर दिया है। तथा निर्देशित किया गया है कि सभी लोग बुधवार को ही स्थानांतरित जनपद में पहुंच जाएं।