मुगलसराय । पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल ; में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बाकले ऑफिसर्स क्लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम महिला नेतृत्व: कोविड.19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना विषय पर सेमिनार का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं ईसीआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पांडेय के द्वारा कोविड शपथ एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभागार में वक्ता के रूप में रेल कर्मियों, यूनियनों के महिला प्रतिनिधियो, महिला अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन के सचिव, सदस्या तथा अध्यक्षा द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं ईसीआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्षा श्रीमती अनीता पांडेय द्वारा महिलाओं और पुरुषों में समानता लाने एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ यह भी लोगों से अपील की गई कि पढऩे वाली लड़कियों को उन्हें समुचित शिक्षा हेतु जो भी सम्भव हो मदद प्रदान यथा सम्भव किया जाए ताकि वे पुरुषों के साथ हर स्तर पर कदम से कदम मिलाकर देश के विकास में समुचित भागीदारी निभा सकें एवं अपना कर्तव्य कर सके । इस अवसर पर महिलाओं को सेल्फ डिफेंस हेतु ताइक्वांडो टीम द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया जिसकी महिला कर्मचारियों ने अपनाने हेतु आवाज बुलंद की। इस अवसर पर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान को पाने वाली महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ दर्शक दीर्घा से दिये गये सही जवाब हेतु उन महिला कर्मचारियों को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ की मेरी सहेली टीम एवं गाइड के बच्चियों के साथ इंटरैक्शन प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था। उपरोक्त के अलावे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में तथा रेलवे इंटर कॉलेज में छात्राओं महिला रेल कर्मियों हेतु निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
Related Articles
राहुल गांधी ने ईंधन के बढ़ते दाम को लेकर केंद्र पर साधा निशाना,
Post Views: 341 नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार आम आदमी की जेब खाली कर रही है और अपने मित्रों की जेब मुफ्त में भर रही है. गांधी ने ट्वीट […]
जो बाइडन के सऊदी अरब दौरे के बीच इजरायल ने गाजा पर दागे राकेट,
Post Views: 301 जेरुशलम। इजरायल के लड़ाकू जेट विमानों ने शनिवार को राकेट लान्च के बाद गाजा पर हमला कर दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्य पूर्व की यात्रा पर इजरायल से सऊदी अरब के लिए इस क्षेत्र में इजरायल के एकीकरण को गहरा करने के उद्देश्य से […]
चंदौली I संत शिरोमणि रविदास जी की मनायी जयंती
Post Views: 499 पड़ाव। शनिवार को सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर तथा सेंट अल हनीफ इंटर कॉलेज सेमरा के तत्वाधान में संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम संत रविदास जी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया उसके बाद अध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रमुख वक्ता प्रधानाचार्य बी राम ने […]