सकलडीहा। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय के गोद लेने के बाद सीएचसी पर चाक चौकबंद व्यवस्थाएं अब लोगो को आकर्षित कर रही है। यही कारण है कि अब प्राइवेट अस्पतालो की बजाय लोग सीएचसी का रुख कर रहे है। पहले से बंद पड़ी सुविधाओ को सीएचसी अधीक्षक ने प्रयास कर शुचारु रूप से शुरू करा दिया है। जिस कारण अब लोग प्रसव कराने के लिए भी सीएचसी पर आ रहे हैं। शुक्रवार को एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। चहनियां विकास खण्ड के विशुपुर गांव निवासी पूजा दीक्षित को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आनन.फानन में सकलडीहा सीएचसी लाया। जहाँ सीएचसी अधीक्षक ने उपचार शुरू करते हुए ऑनकॉल महिला सर्जन डॉ० अंजू सिंह को बुलाया। डॉ० अंजू सिंह के नेतृत्व में महिला का सफल सीजर ऑपरेशन किया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव ने बताया कि सीएमओ डॉ० वीपी दृवेदी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाए बेहतर हो रही है। लगभग 3 साल पहले से बंद पड़ी प्रसव की सुविधा शुरू करा दी गयी है। प्रसव के दौरान भर्ती मरीज को भोजन से लेकर सारी सुविधा मुक्त में मिल रही है। 16 जून को पहला प्रसव कराया गया था। वही दूसरा बीते शुक्रवार को कराया गया है।