सकलडीहा। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय के गोद लेने के बाद सीएचसी पर चाक चौकबंद व्यवस्थाएं अब लोगो को आकर्षित कर रही है। यही कारण है कि अब प्राइवेट अस्पतालो की बजाय लोग सीएचसी का रुख कर रहे है। पहले से बंद पड़ी सुविधाओ को सीएचसी अधीक्षक ने प्रयास कर शुचारु रूप से शुरू करा दिया है। जिस कारण अब लोग प्रसव कराने के लिए भी सीएचसी पर आ रहे हैं। शुक्रवार को एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। चहनियां विकास खण्ड के विशुपुर गांव निवासी पूजा दीक्षित को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आनन.फानन में सकलडीहा सीएचसी लाया। जहाँ सीएचसी अधीक्षक ने उपचार शुरू करते हुए ऑनकॉल महिला सर्जन डॉ० अंजू सिंह को बुलाया। डॉ० अंजू सिंह के नेतृत्व में महिला का सफल सीजर ऑपरेशन किया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव ने बताया कि सीएमओ डॉ० वीपी दृवेदी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाए बेहतर हो रही है। लगभग 3 साल पहले से बंद पड़ी प्रसव की सुविधा शुरू करा दी गयी है। प्रसव के दौरान भर्ती मरीज को भोजन से लेकर सारी सुविधा मुक्त में मिल रही है। 16 जून को पहला प्रसव कराया गया था। वही दूसरा बीते शुक्रवार को कराया गया है।
Related Articles
चंदौली।पुलिस के जांच पर भरोसा नहीं: अखिलेश
Post Views: 608 सैयदराजा। क्षेत्र के मनराजपुर में कन्हैया यादव की पुत्री के मौत मामले में सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए उसके घर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने मृतक निशा यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ […]
चंदौली।राष्ट्रपति से पुरस्कृत जलीलपुर बदहाल
Post Views: 581 पड़ाव। क्षेत्र के जलीलपुर गाँव को कुछ वर्ष पूर्व राष्ट्रपति द्वारा निर्मल और स्वच्छता के मामले में सम्मानित किया जा चुका है। बावजूद इसके जलीलपुर नईबस्ती गाँव की स्थिति फिलहाल काफी नारकीय है। जिसकी सुध लेने वाला ना तो कोई राजनेता है और ना ही कोई अधिकारी है। जबकि स्थानीय लोगों के […]
चंदौली।प्रधानों की जागरुकताा से महामारी से मिलेगा निजात:एसडीएम
Post Views: 899 सकलडीहा। गांव गांव में टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा प्रधानों के साथ बैठक कर टीकाकरण अभियान को गति देने का निर्देश दिया। इस मौके पर अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दिया गया। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर शासन […]