चंदौली

चन्दौली।धूमधाम से मना शहीद चंदन राय का शहादत दिवस


चहनियां। दुश्मनों से देश की रखवाली करते हुए वीर गति प्राप्त होने वाले फौजी भाईयों के कारण हम सबके देश का मान सम्मान अक्षुण्ण है। देश सेवा ब्रत पालन करते हुए जम्मू.कश्मीर में अपने प्राणों को कुर्बान देने वाले नदेसर मारूफपुर के लाल पुज्यनीया माता लालमनी व सत्यप्रकाश राय के सुपुत्र चन्दन राय की कुर्बानी हम सब के लिए बन्दनीय है। उक्त बाते नदेसर मारूफपुर स्थित वीर गति प्राप्त चन्दन राय के पैतृक गांव में शुक्रवार को आयोजित पंचम पुण्य तिथि समारोह में हिन्दु युवा वाहिनी के निवर्तमान प्रदेश संयोजक राकेश राय ने बतौर मुख्य अतिथि कही। वहीं अध्यक्षीय सम्बोधन में ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि भाई चन्दन की देश के लिए दी गई कुर्बानी ब्यर्थ नही जायेगी। उनकी कुर्बानी को संजोते हुए सदैव नमन किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत वीर गति प्राप्त चन्दन राय के पिता सत्यप्रकाश राय व कर्नल संदीप शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के दर्जनों वीर गति प्राप्त फौजियों के परिजनों व सेवानिवृत्त फौजियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य रूप से आनन्द तिवारी सोनू, अखिलेश अग्रहरी, डाक्टर केएन पांडेय, प्रभुनारायण सिंह लल्ला, धनंजय सिंह, बीडीओ प्रमोद गुप्ता, जिपंस शायरा बानो, राजेंद्र पांडेय, राजेंद्र सिंह, अनिल ओझा, ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव, विनोद उपाध्याय, बंटी मौर्या, सरिता मौर्या, संदीप सिंह, राजेंद्र श्रीवास्तव, संदीप सिंह, मोहित राय, विजय जायसवाल, रवि प्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल, संचालन रामदरस यादव व धन्यवाद ज्ञापन आयोजक वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला ने किया। वही विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि देश के नाम पर वीरगति होने वाले ऐसे शहीद परिवार का सम्मान करना चाहिए।