नियामताबाद। स्थानीय क्षेत्र के गंगेहरा गांव में पूर्व सांसद के समर्थकों ने चंद्र शेखर यादव के विरोध में उनका पुतला फूंका । वही सपा खेमे में एक के बाद एक आपसी कलह की घटना सामने आ रही है। जहां एक तरफ सपा की करारी हार के बाद सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने हार का ठेकरा फोड़ते हुए पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के ऊपर बिकने का आरोप लगाया। वही पूर्व सांसद के समर्थकों ने चंद्रशेखर यादव के ऊपर भाजपा के साथ गठजोड़ का आरोप लगाते हुए शकुनी का कार्य करने वाला बताया। समर्थकों का कहना है कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने सपा पार्टी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करते हुए हमेशा सच्चे सिपाही की तरह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पार्टी का सेवा करते आए हैं । वही समर्थकों ने कहा कि दोहरी नाव पर चलने वाले बड़बोले नेता चंद्रशेखर यादव द्वारा उनके ऊपर सभी लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। बल्कि घर का भेदी लंका ढावें का काम चंद्रशेखर यादव ने किया है। वही मौजूद लोगों ने कहा कि यदि उनके पास 14 सदस्य थे तो केवल 5 वोट ही सपा के खाते में क्यों आया। इसका जवाब चंद्रशेखर के पास नहीं है। चन्द्रशेखर चोरी ऊपर से सीना जोरी का कार्य कर रहे हैं । जो हम लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगें। वही इस मौके पर दीपक यादव, राजेश उर्फ पतलू यादव, नरेश, आनंद ओम प्रकाश, मोनू, सोनू, विक्की, मुकेश, बबलू, नारद, सुनील अभिषेक बाबा, राजा, सुनील, धर्मेंद्र यादव, वसीम, कमलेश यादव आदि लोग सम्मिलित रहे।