वाराणसी

चिकित्सक के घर नगद सहित लाखो की आभूषण चोरी


वाराणसी।रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत अवलेशपुर मे डॉ. गौरव त्रिपाठी का हास्पिटल है वहा से थोड़ी दूर पर आवास है।एक सप्ताह पूर्व सड़क पर बारिश का पानी भर गया था। जिससे डाक्टर परिवार सहित अपने घर चुनार मिर्जापुर चले गये थे बुधवार को दिन मे जब सफाई कर्मी पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा था। उसने डाक्टर को सूचना दी मौके पर पहुंचे डाक्टर ने बताया कि दूसरे तल पर सामान बिखरा पड़ा था चोरो ने इंतमिनान से घर को खंगाला बताया कि सोने कि चैन, झुमका,बाली,पायल, चांदी का सिक्का सहित लगभग डेढ़ लाख रुपया नगद उठा ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया।