News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले, जो गलत काम करेगा, वह सजा भुगतेगा


नई दिल्ली। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छापेमारी की वजह से निवेश प्रभावित होने के विपक्षी पार्टियों के आरोप पर गुरुवार को संसद में करारा जवाब दिया। गोयल ने कहा कि जो गलत काम करेगा, वह सजा भुगतेगा। चाहे वह कितना बड़ा राजनीतिज्ञ हो या फिर उद्योगपति। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और बीएसपी सांसद दानिश अली ने उद्योगपतियों पर छापेमारी की कार्रवाई को गलत करार दिया था। गत बुधवार को देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरोमोटोकार्प के चेयरमैन व सीईओ पवन मुंजाल के घर व दफ्तर दोनों जगहों पर आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी की गई। वहीं, रियल एस्टेट जगत से जुड़े हीरानंदानी समूह पर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।

लोक सभा में वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के बजट अनुदान पर अपने जवाब के दौरान गोयल ने कहा कि मुझे इस बात को लेकर काफी हैरानी है कि संसद के कुछ सदस्य यह कह रहे हैं कि देश में बड़ी छापेमारी हो रही है और इस वजह से निवेश नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे तो छापेमारी और निवेश का संबंध समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि क्या देश में ऐसा कोई प्राविधान या कानून है जो इस बात की इजाजत देता है कि अगर आप बड़े राजनीतिज्ञ या उद्योगपति है तो उन्हें उनके गलत काम की सजा नहीं मिलेगी।