राजामहेंद्रवरम, । आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम (skill development scam) में घोटाले के आरोप में फंसे चंद्रबाबू नायडू फिलहाल जेल में बंद है। गुरुवार को राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में जाकर जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण ने उनसे मुलाकात की।
जेल से बाहर आने के बाद पवन कल्याण ने कहा कि जनसेना पार्टी और टीडीपी अगले चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी क्योंकि आंध्र प्रदेश वाईएसआरसीपी का शासन बर्दाश्त नहीं कर सकता।
पूर्व सीएम से जेल में मिले पवन कल्याण
एनडीए के सहयोगी जनसेना पार्टी के नेता ने कहा कि वह इस बारे में काफी समय से सोच रहे थे कि क्या जनसेना और टीडीपी आगामी चुनाव एक साथ लड़ सकते हैं, लेकिन चंद्रूबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद मैंने फैसला कर लिया कि दोनों पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
जनसेना पार्टी और टीडीपी एक साथ लड़ेंगे चुनाव
पवन कल्याण ने सीएम नायडू के बेटे और पार्टी महासचिव नारा लोकेश और हिंदूपुर विधायक और नायडू के बहनोई के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा,”आंध्र प्रदेश वाईएसआरसीपी को बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैंने आज फैसला कर लिया है। अगले चुनाव में जनसेना और टीडीपी एक साथ चुनाव लड़ेंगे।”
पूर्व सीएम की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कल्याण ने कहा कि वह सिर्फ गिरफ्तारी की निंदा करके नहीं जाएंगे और अपने अपना रुख भी स्पष्ट करेंगे।
कोर्ट ने पूर्व सीएम की याचिका की खारिज
बताते चलें कि आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने एफआइआर (FIR) रद करने की मांग को लेकर दायर पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर सुनवाई 19 सितंबर तक के लिए टाल दी है। वहीं, अदालत ने सीआइडी को जवाब दाखिल करने के भी निर्देश दिए।
बुधवार को (मैं बाबू के साथ हूं) के नारे के साथ टीडीपी कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत बुधवार को सभी जिलों में भूख हड़ताल की है।