- मुंबई, । पुणे के एक जमीन सौदे के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरीश चौधरी को ED ने मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद ही उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने मंगलवार देर रात तक गिरीश चौधरी से पूछताछ की थी। ये पूछताछ उनसे दक्षिण मुंबई में केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हुई थी अधिकारियों का कहना है कि गिरीश पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, गिरीश चौधरी को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब विशेष सुनवाई के लिए उन्हें विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि जिस मामले में गिरीश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है वो 2016 में एकनाथ खडसे और अन्य व्यक्तियों द्वारा पुणे के पास MIDC में जमीन के एक भूखंड की खरीद पर कथित अनियमितताओं से संबंधित है। इस सौदे को लेकर हेमंत गावंडे ने 2017 में एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें खडसे पर सरकारी खजाने को धोखा देने का आरोप लगाया गया था।