- घुसपैठ की कोशिशों में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान ड्रोन के जरिए आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. पंजाब जम्मू कश्मीर में आए दिन पाकिस्तान ड्रोन भेज रहा है. खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि कश्मीर में भारतीय सीमा के करीब शक्करगढ़ इलाके में पाकिस्तान ने आतंक फैलाने के लिए ड्रोन का कंट्रोल रूम भी तैयार किया है. सूत्रों का कहना है कि यहीं से ड्रोन के जरिए आतंकी हमले की योजनाएं बनाई जा रही हैं. पिछले दो महीने में दर्जन भर से अधिक संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने की घटनाएं सामने आई हैं. खुफियां एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं.
गौरतलब है कि 27 जून को जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से धमाका कराया गया था, जिसमें ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन उसके बाद से जम्मू कश्मीर पंजाब में पाकिस्तान लगातार ड्रोन से आतंक की सप्लाई कर रहा है. खुफिय़ा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की ISI ने भारत-पाक सीमा के शक्करगढ़ इलाके में ड्रोन कंट्रोल रूम है. इसके अलावा पंजाब सीमा के पास भी कंट्रोल रुम बनाए जाने की आशंका है. भारत में ड्रोन हमले के लिए ISI ने अलग से ब्रिगेड तैयार की है.