Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जवान की उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या की: सेना


  • श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को गश्त के दौरान विवाद उत्पन्न होने के बाद सेना के एक जवान ने अपने सहकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घटना कुपवाड़ा जिले के लस्सीपुरा गांव में आज दोपहर में हुई। प्रवक्ता ने कहा, “गश्त पर गए जवानों ने कुछ देर का अवकाश लिया था, उसी दौरान दो कर्मियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और दो गोलियां चलीं। इसमें एक सैनिक घायल हो गया।”

उन्होंने कहा, “घायल सैनिक को तत्काल सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।” प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।