जहानाबाद। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से पैक्स चुनाव सम्पन्न हो गया। इसके साथ ही चुनाव के परिणामों की भी घोषणा कर दी गयी। जिले के रतनी फ़रीदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मुरहारा व झुनाठी पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में शशि वर्मा व वीरेंद्र प्रसाद मंडल ने विजय हासिल की। इस बाबत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामनाथ कुमार ने बताया कि मुरहारा पंचायत में कुल 1084 मतों में 759 मत डाले गए। इसमें शशि वर्मा को 432 तथा गिरिवरधारी वर्मा को 302 मत मिले। साथ ही 25 मत रद्द किये गए। वहीं झुनाठी पंचायत में 450 मत डाले गये जिसमें वीरेन्द्र प्र मंडल को 182, मतेंद्र यादव को 177 तथा बबन यादव को 42 मत मिला। उन्होंने ने बताया कि दोनों विजयी उम्मीदवार शशि वर्मा तथा वीरेंद्र प्र मंडल को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।
वहीं घोसी आससे के अनुसार मोदनगंज प्रखण्ड क्षेत्र का गंधार पैक्स चुनाव सोमवार को काफ़ी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ और देर रात्रि इसका परिणाम भी आ गया। चुनाव मतगणना में रामदेनी शर्मा 458 मतों के साथ सबसे ऊपर रहे, वहीं गिरजेश शर्मा 329 मत प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहे। वहीं सियाराम शर्मा को 121 मत प्राप्त हुआ। इस बाबत जानकारी देते हुए बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि रामदेनी शर्मा को कुल 127 मतों से विजय घोषित किया गया है। चुनाव परिणाम आने के बाद विजेता को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।