बैठक में डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यो का किया समीक्षा
जहानाबाद। जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा किया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा ने पूर्व में हुए समीक्षात्मक बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित परिचर्चा की। इस दौरान मध्यान भोजन को लेकर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही चावल की ढुलाई को लेकर निविदा के माध्यम से संवेदक का चयन के बारे में बताया गया कि जहानाबाद प्रखंड में चयन किया जा चुका है जबकि शेष छह प्रखंडों में संवेदक चयन को लेकर निविदा प्रक्रियाधीन है।
जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन पर विशेष ध्यान रखते हुए सघन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी सेवांत लाभ एवं पेंशन लाभ संबंधित को ससमय दिया जाए। जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अवकाश ग्रहण के माह के अंत में ही सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सभी प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। निर्माणाधीन विद्यालयों की समीक्षा में के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित संवेदक से त्वरित रूप से कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिले में अवस्थित दिव्यांग एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों तथा ऑटिस्टिक बच्चों के लिए बने संसाधन केंद्रों को और अधिक क्रियाशील एवं उन्नयन करने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आगामी एक अप्रैल से सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय प्रातः छह बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक संचालित किए जाएंगे।