पटना

जहानाबाद: सिपाही भर्ती परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी सहित 11 गिरफ्तार


मास्क में लगे ब्लूटूथ डिवाइस से कर रहे थे चोरी

जहानाबाद। जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से चोरी कर रहे एक महिला सहित 11 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए लोगो के पास से मास्क में लगे ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाईल बरामद किया गया है। पकड़े गए लोगो में एक महिला अभ्यर्थी भी शामिल है।

इस संबंध में एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया की सिपाही भर्ती परीक्षा में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से बड़े पैमाने पर परीक्षा में हाईटेक तरीके से चीटिंग कराने वाले अभ्यर्थी को दबोचा गया है। इनके पास से भारी मात्र में ब्लूटूथ डिवाइस लगी मास्क पकड़ी गयी है।

उन्होंने बताया कि अलग अलग परीक्षा केंद्रों से कुल 11 लोगो को पकड़ा गया है, जिसमे सबसे ज्यादा गिरफ्तारी शहर के अनुग्रह नारायण कॉलेज से हुई है। इस केंद्र से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ छह और राज्य संपोषित इंटर विद्यालय से दो अभ्यर्थी पकड़े गए हैं।

इधर मुरलीधर इंटर विद्यालय से एक महिला नकलची के साथ एक मुन्ना भाई की भी गिरफ्तारी हुई है। वही गौतम बुद्ध इंटर विद्यायल से मोबाइल के साथ एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।