पटना

जहानाबाद: सड़क पर लूटपाट की घटना के चंदे घण्टे बाद ही पुलिस ने पूरे गैंग को धर दबोचा


पटना नौबतपुर के अपराधी दे रहे थे जहानाबाद में लूटपाट को अंजाम

जहानाबाद। अरवल-जहानाबाद सड़क मार्ग एनएच 110 पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर दूसरी वारदात की प्लानिंग कर रहे पांच अपराधियों को जहानाबाद पुलिस वारदात के महज चंद घण्टे बाद ही पकड़कर एक बड़ी सफ़लता हासिल की है। पुलिस की ततपरता से एक ओर जहां ऑटो सवार से की गई लूट का महज चंद घंटों में उद्भेदन हो गया। वही दूसरी बड़ी घटना टल गई। गिरफ्तार किए गए पांचों लूटेरे पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन लूटेरो के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो बाइक और ऑटो सवार लोगो से लूटे गए रुपये भी बरामद किए है।

दरअसल में शुक्रवार की रात जहानाबाद शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एनएच 110 पर सिकरिया गाँव के समीप वाहनों को रोककर लूटपाट कर रहे थे इसी क्रम में टेम्पो से अपने गाँव कोसडीहरा जारहे दो युवकों दीपू और सागर को हथियार का भय दिखा कर लूट लिया। लूट के शिकार युवकों ने इसकी सूचना एसपी दीपक रंजन को दी। एसपी ने मामले की गंभीरता को से लेते हुए अपराधियों की घेराबंदी का निदेश दिया।

इसी कड़ी मे परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी मीडिल स्कूल के पास लूट की दूसरी योजना बना रहे पांचों लूटेरो पर पुलिस की नजर पड़ गयी और पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए लूटेरे की निशानदेही पर कुछ दिनों पूर्व चोरी की गई एक बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।

इस संबंध में एसपी दीपक रंजन बताया ने इन लूटेरे की 10 जुलाई की रात एनएच-110 पर सिकरिया पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक पर सवार पांच लूटेरे ने हथियार का भय दिखाकर ऑटो सवार दो यात्रियों से मोबाइल, पर्स एवं पांच हजार रुपये नगद लूट की सूचना के बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल नौबतपुर देवरा के रहने वाले उज्ज्वल कुमार, समनपुरा नारायणपुर के आनन्द कुमारं, अहुआरा नौबतपुर के अमन कुमार देवरा, नौबतपुर के मुन्ना कुमार एवं रामपुर नौबतपुर का रौशन कुमार उर्फ लुकेश कुमार शामिल है। बकौल एसपी आनन्द कुमार और रौशन कुमार कुख्यात अपराधी है और इन पर नौबतपुर थाने में कई मामले दर्ज है।