मऊ

जातीय उन्माद की आग में घी डालने आयेंगे अखिलेश! करणी सेना बौरायी,भाजपाईयों ने भी बाहें फङकायी,टकराव की आशंका बढी


मऊ।सपा के पिछङा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मऊ आने का मीडिया में बयान देकर एक बार फिर जनपद में टकराव का माहौल पैदा कर दिया है।ठंडी हो चुकी जातीय उन्माद की आग में घी डालने से करणी सेना जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह के कार्यक्रम को प्रतिबंधित करने से मन मसोस कर रह गयी थी।वह इस खबर से बाहें फङकाने लगी है और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि जिस तरह से करणी सेना को मऊ में कार्यक्रम करने से रोक दिया गया।उसी तरह अखिलेश के भी कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।वरना,हम योगी जी के सम्मान में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं।ऐसा हुआ तो पूरी करणी सेना जनपद की सीमा पर सीना ताने खङी नज़र आयेगी।वहीं हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। हिंदुओं के अस्मिता सम्मान के लिए जेल भी जाना पड़ा तो उसकी कोई परवाह नहीं 100 बार जेल जाएंगे लेकिन योगी जी के अपमान करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा l उक्त बातें उन्होंने अपने हनुमान नगर भीटी स्थित आवास पर एक बैठक के दौरान कही l उन्होंने कहा कि मीडिया के हवाले से यह खबर मिली है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान के बुलावे पर नफरत की राजनीति करने मऊ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मऊ की सीमा में किसी भी कीमत पर घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता महेंद्र चौहान के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। जिसकी प्रतिक्रिया लोगों ने देखी।कुछ लोग इस मुद्दे को हवा देकर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इस तरह की उनकी घटिया राजनीति से देश और समाज का भला होने वाला नहीं है l उन्होंने कहा कि हम लोग मर्यादा में रहकर कानून का सम्मान करते हैं।लेकिन, हमें छेड़ने का काम किया गया तो हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है वह लोग परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं।उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर 2022 में परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ धमाकेदार वापसी करेगी और उत्तर प्रदेश एक बार फिर पूर्ण रूप से अपराध से मुक्त होकर विकास के पथ पर आगे बढ़कर इतिहास की एक नई कहानी लिखने को तैयार होगा l उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रतिदिन विकास की तरफ उन्मुख है ।अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष जारी रहेगा,चाहे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे l इस अवसर पर राजीव, संदीप, प्रशांत , बृजेश, आदित्य, अभय आदि उपस्थित रहे l