पटना

जाले: आग लगने से चार दुकान, बथान व घर समेत लाखों की सम्पत्ति जलकर राख


जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रखण्ड के अहियारी उत्तरी पंचायत के अहिल्यास्थान पोखर भिंडा स्थित मवेशी बथान,घर व दुकान में शनिवार दिन 3.15 बजे के करीब अचानक आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। आग सबसे पहले सोगारथ पासवान के फूस के बने बथान में लगी। इस घटना में उसके बथान में रखे सभी अनाज, मवेशी चारा, घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री जल कर खाक हो गई।

इस दौरान उसके बथान में बंधे भैस भी बुरी तरह झुलस गया। इसके उपरांत आग ने आजाद ठाकुर का सैलून, बिलास महतो, जोगिंदर महतो के घर को जलाकर राख बना डाला। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया सूर्यनारायण शर्मा अपने सहयोगी समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुचकर, इसकी सूचना दूरभाष से कमतौल थाना व जाले अंचलाधिकारी को दिया एवम आग को काबू करने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस दौरान बिजली विभाग के हजारो रुपये मूल्य के एलटी व एचटी कौभर युक्त तार नष्ट हो गया। इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया सूर्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस घटना में तीन लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति जली है एवम बिजली विभाग को भी काफी नुकसान पहुँचा है।