- JEE Main 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा जल्द ही जेईई मेन रिजल्ट 2021 (JEE Main 2021 Result) जारी किया जा सकता है। जेईई मेन के चौथे सेशन की परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वो आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट भी इसी वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकेगा।
11 सितंबर से पहले हो सकता है जारी –
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर 11 सितंबर को जेईई एडवांस 2021 रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा, इसलिए जेईई मेन 2021 का रिजल्ट 11 सितंबर से पहले जारी होने की उम्मीद है। ध्यान दें कि छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा।
JEE Main 2021 Result: इन स्टेप्स से करें चेक
– छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– अब यहां पर आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
– इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसको डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले लें।
जेईई मेन 2021 को पास करने वाले टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे। इस साल, जेईई मेन चार सत्रों में आयोजित किया गया था। उम्मीदवार जो एक से अधिक सत्रों के लिए उपस्थित हुए हैं, परीक्षा में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को मेरिट सूची या अंतिम परिणाम के लिए माना जाएगा।