श्रीनगर, : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर पूछताछ करेगा। यह पूछताछ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन जेकेसीए मेे हुए 94.06 करोड़ रूपये के घोटाले से संबधित मामले में होगी। इस मामले में ईडी पहले भी डा फारूक अब्दुल्ला से दाे बार पूछताछ करने के अलावा उनकी संपत्ति को भी अस्थायी तौर पर अटैच कर चुका है।
जेकेसीए के चेयरमैन पद पर डा फारूक अब्दुल्ला वर्ष 2001 से 2012 तक लगातार विराजमान रहे हैं। उनके चेयरमैन रहते हुए ही वर्ष 2004 से 2009 के बीच जेकेसीए में वित्तीय घोटाला हुआ था।वर्ष 2002 से दिसंबर 2011 तक जेकेसीए को बीसीसीआई से करीब 112.33 करोड़ रूपये की निधि प्राप्त हुई थी।