Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जेपी नड्डा से मिले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, अटकलें तेज


नई दिल्ली,  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है। आनंद शर्मा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की खबरों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मिलना है, तो मुझे उनसे मिलने का पूरा अधिकार है। यह बैठक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है, जहां से आनंद शर्मा संसद के उच्च सदन के लिए चुने गए थे।

अगर मुझे उनसे मिलना है, तो मैं खुलकर जाऊंगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अपनी मुलाकात की अटकलों का खंडन किया है। कहा कि यदि उन्हें ऐसा करना होगा तो वह खुलकर ऐसा करेंगे। कारण यह कि हम दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं और एक ही विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। शर्मा ने कहा कि नड्डा के साथ उनके पुराने सामाजिक और पारिवारिक संबंध हैं। मुझे गर्व है कि जो मेरे राज्य और विश्वविद्यालय से आता है, वह सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेद का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। यदि मुझे नड्डा से मिलना होगा तो मैं ऐसा खुलकर करूंगा, यह मेरा अधिकार है। मैं अटकलों को हवा नहीं दूंगा।